गीतिका/ग़ज़ल

अब आँखों में पहले सा पानी कहाँ है

अब आँखों में पहले सा पानी कहाँ है
नए लोगों में हक़बयानी कहाँ है

नए दौर में हो गया प्यार फ़ैशन
वो पहले सी सच्ची रवानी कहाँ है

अदब और तहज़ीब का ये ठिकाना
ज़माने में भारत का सानी कहाँ है

ये माना मुहब्बत अभी भी है तुमको
मगर बात अब वो पुरानी कहाँ है

है इतनी समझ और इतना पता तो
कोई बात कैसे उठानी कहाँ है

नहीं कृष्ण जैसा कोई आजकल और
वो राधा वो मीरा दिवानी कहाँ है

माही
15 अप्रैल, 2017

महेश कुमार कुलदीप

स्नातकोत्तर शिक्षक-हिन्दी केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3, ओ.एन.जी.सी., सूरत (गुजरात)-394518 निवासी-- अमरसर, जिला-जयपुर, राजस्थान-303601 फोन नंबर-8511037804