शिशुगीत
- लाठी
दादाजी की साथिन लाठी
रहे नहीं उनके बिन लाठी
पीकर तेल बनी बलशाली
मुझको लगती हाथिन लाठी
2. टोपी
रंग-बिरंगी आयी टोपी
मेरे मन को भायी टोपी
खुद को आईने में देखे
जिसने यहाँ लगायी टोपी
3. बस्ता
मेरा बस्ता प्यारा-प्यारा
बोझ सम्हाले कितना सारा
इसपर जो कार्टून बना है
वो तो मुझको और दुलारा
4. पेंट
रंग उड़ा है कब से सारा
लगता ज्यों भूतों ने मारा
पापा इसपर पेंट कराओ
दरवाजा ये अपना प्यारा
5. टिफिन बॉक्स
टिफिन बॉक्स मैं ले जाता हूँ
जमकर फिर खाना खाता हूँ
मुझको ताकत मिलती पूरी
पढ़ने में अव्वल आता हूँ