आइए कविता लिखना सीखें- 6
प्रिय बच्चो,
सदा खुश रहो,
कविता लिखना सीखने के इस क्रम में हम आपको केवल कविता द्वारा अनेक विषयों पर कविता लिखना सिखाते हैं. आज हम आपको फूलों की ज़बानी कुछ कविताएं सिखाते हैं-
1.प्रभु ने अच्छा मन दे डाला,
‘सुमन’ हमारा नाम पड़ा,
हे प्रभु मन अच्छा ही रखना,
होगा यह उपकार बड़ा.
2.हम कोमल हैं रंगबिरंगे,
हमसे ही दुनिया रंगीन,
देते हम संदेश जगत को,
रहे न कोई भी ग़मगीन.
3.हम कोमल हैं बच्चों जैसे,
हमको कोमल रहने दो,
हाथ लगाने से झर जाते,
हमें डाल पर रहने दो.
4.पवन-हिंडोला, शर की शैय्या,
अजब हमारा जीवन है,
खुशबू-सुंदरता के पुजारी,
कोमल अपना तन-मन है.
5.हम सुमनों से शिक्षा लेकर,
अपने मन को सुमन बना लो,
सारे जग को खुशबू देकर,
सुरभित करके खूब सजा दो.
आपकी नानी-दादी-ममी जैसी
— लीला तिवानी