कवितापद्य साहित्य

वादा

बहुत आसां है
तोड़कर वादे को अपने
आगे निकल जाना
पर कभी फुर्सत में
सोचना बैठकर
इसकी एहमियत
जब हम गर्भ में
अंकुरित होते है
तो माँ खुद से करती है वादा
कि असहनीय पीड़ा के बावजूद
वो घुटने नही टेकेगी
और महफूज रखेगी
अपने उदर में हमारी सांसे
और जन्म के बाद
पिता कस लेता है कमर
खुद से करता है एक वादा
कि परिस्थिति कितनी भी
हो विषम
वो छत्र छाया बनकर
जिंदगी के आने वाले
हर झंझावातों में
हमसे आगे खड़ा होगा
और विवाह पर
हम बांध कर
अपनी धोती से
होने वाली पत्नी का आंचल
बनाते है
एक वादों की गठरी
इस यकीन के साथ
ताउम्र नही खुलेगा यह गठबंधन
और हम एक दुसरे से
करते है मौन वादा
कि हर सुख में दुख में
तमाम खुशियों और
हजारों गम के बीच भी
यह रिश्ता अनवरत चलता रहेगा
और हम बच्चे भी तो कभी
कर लेते है खुद से वादा
तमाम मुश्किलों के बावजूद
अपने कंधे पर बैठा कर रखेंगे उन्हे
जिनसे अस्तित्व है हमारा
तो कोशिश बस इतनी सी हो
जिंदगी के उलझनों में
उलझकर गलती से भी न
टूट जाए कोई वादा
और खो दे मायने हम
दुनिया में खुद के होने का
अमित कु अम्बष्ट “आमिली “

अमित कुमार अम्बष्ट 'आमिली'

नाम :- अमित कुमार अम्बष्ट “आमिली” योग्यता – बी.एस. सी. (ऑनर्स) , एम . बी. ए. (सेल्स एंड मार्केटिंग) जन्म स्थान – हाजीपुर ( वैशाली ) , बिहार सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन विभिन्न समाचार पत्र और पत्रिकाओं में निरंतर आलेख और कविताएँ प्रकाशित पत्रिका :- समाज कल्याण ( महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मासिक पत्रिका), अट्टहास, वणिक टाईम्स, प्रणाम पर्यटन, सरस्वती सुमन, सिटीजन एक्सप्रेस, ककसाड पत्रिका , साहित्य कलश , मरूतृण साहित्यिक पत्रिका , मुक्तांकुर साहित्यिक पत्रिका, राष्ट्र किंकर पत्रिका, लोकतंत्र की बुनियाद , समर सलील , संज्ञान साहित्यिक पत्रिका,जय विजय मासिक बेव पत्रिका इत्यादि समाचार पत्र: - प्रभात खबर, आज , दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा ( जलंधर), अजित समाचार ( जलंधर ) यशोभूमि ( मुम्बई) ,उत्तम हिंदु ( दिल्ली) , सलाम दुनिया ( कोलकाता ) , सन्मार्ग ( कोलकाता ) , समज्ञा ( कोलकाता ) , जनपथ समाचार ( सिल्लीगुडी), उत्तरांचलदीप ( देहरादून) वर्तमान अंकुर ( नोएडा) , ट्रू टाइम्स दैनिक ( दिल्ली ) ,राष्ट्र किंकर साप्ताहिक ( दिल्ली ) , हमारा पूर्वांचल साप्ताहिक ( दिल्ली) , शिखर विजय साप्ताहिक , ( सीकर , राजस्थान ), अदभुत इंडिया ( दिल्ली ), हमारा मेट्रो ( दिल्ली ), सौरभ दर्शन पाक्षिक ( भीलवाड़ा, राजस्थान) , लोक जंग दैनिक ( भोपाल ) , नव प्रदेश ( भोपाल ) , पब्लिक ईमोशन ( ) अनुगामिनी ( हाजीपुर, बिहार ), लिक्ष्वी की धरती ( हाजीपुर, बिहार ), नियुक्ति साप्ताहिक ( रांची / वैशाली , बिहार) इत्यादि प्रकाशित कृति :- 1 . खुशियों का ठोंगा ( काव्य संग्रह ) उदंतमरुतृण प्रकाशन , कोलकाता साझा काव्य संग्रह ............................... 1. शब्द गंगा (साझा ), के.बी.एस प्रकाशन , दिल्ली 2. 100 कदम (साझा ) , हिन्द युग्म , दिल्ली 3. काव्यांकुर 4 ( साझा ) शब्दांकुर प्रकाशन, दिल्ली 4. भाव क्षितिज ( साझा ) वातायन प्रकाशन, पटना 5.सहोदरी सोपान 3 ( साझा) , भाषा सहोदरी संस्था , दिल्ली 6 रजनीगंधा ( पता :- PACIFIC PARADISE FLAT NO - 3 A 219 BANIPARA BORAL KOLKATA 700154 MOB - 9831199413