अन्य बाल साहित्य

स्वच्छता

आओ बच्चे तुम्हे बताये
स्वच्छता का निति अपनाये
रोज सबेरे उठकर
ब्रश से दॉत साफ करे
पानी से हाथ पैर धोकर
टॉवेल से पोछ सुखाया करे
खेल कूद कर जब घर आये
साबून से हाथ धोकर ही
खाना खाने बैठा करे
अगल बगल के गदंगी को
साफ कर कही दूर फेक आये
कही न हो पाये कूडा इकठ्ठा
इसका हम ध्यान रखे
साफ सफाई मे रहेगे आगे
बिमारी को करेगे बाहर
अपने यह निति अपनाये
साथ मे दोस्तो को भी बताये
मिलकर हम यह काम करेगे
गॉव घर को स्वच्छ रखेंगे
मोदी जी के स्वच्छ अभियान को
मिल कर हम पूरा करेंगे।
निवेदिता चतुर्वेदी’निव्या’

निवेदिता चतुर्वेदी

बी.एसी. शौक ---- लेखन पता --चेनारी ,सासाराम ,रोहतास ,बिहार , ८२११०४