भजन/भावगीत

मुरलीवाले की प्यारी सवारी

आई-आई है मेरेअंगनवा, मुरलीवाले की प्यारी सवारी
अब तो डंका बजा के कहूंगी, महकी किस्मत की प्यारी फुलवारी-

1.कभी चलते थे मेरे आगे-आगे, मुझे रस्ता दिखाते बनवारी
उनकी ऐसी अदा पे बलिहारी, महकी किस्मत की प्यारी फुलवारी-

2.कभी चलते थे मेरे पीछे-पीछे, कहीं रस्ता भटक ही न जाऊं
उनकी ऐसी अदा पे बलिहारी, महकी किस्मत की प्यारी फुलवारी-

3.कभी चलते थे हाथ पकड़ के, लड़खड़ाके कहीं न गिर जाऊं
उनकी ऐसी अदा पे बलिहारी, महकी किस्मत की प्यारी फुलवारी-

4.कभी आके नयन मूंदते थे, पूछते कौन मैं तेरी प्यारी
उनकी ऐसी अदा पे बलिहारी, महकी किस्मत की प्यारी फुलवारी-

5.हर कदम पे प्रभु हैं संग मेरे, उनकी हर इक अदा है निराली
उनकी ऐसी अदा पे बलिहारी, महकी किस्मत की प्यारी फुलवारी-

(तर्ज़- मेरे सांवरे-सलोने कन्हैया, तेरा जलवा कहां पर नहीं है…)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

2 thoughts on “मुरलीवाले की प्यारी सवारी

  • लीला तिवानी

    प्रिय राजकुमार भाई जी, यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि आपको भजन बहुत प्यारा लगा. अत्यंत सटीक व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आपका हार्दिक आभार.

  • राजकुमार कांदु

    आदरणीय बहनजी ! जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का यह प्यारा सा भजन बहुत अच्छा लगा । सुंदर भजन के लिए धन्यवाद ।

Comments are closed.