लघुकथा

लघुकथा – प्रेरणा

लघुकथा – प्रेरणा
_____________

पवन एक अच्छी कद – काठी का छात्र था | वह भारतीय सेना में जाना चाहता था, इसलिए दिन – रात जी तोड़ मेहनत की थी उसने, वैसे पढ़ने – लिखने में भी वो बहुत होशियार था |

होनी को कौन टाल सकता है, एक दिन पवन सेना की भर्ती देख कर लौट रहा था | आगरा कैंट पर पानी की बोतल लेने ट्रेन से उतरा और चढते समय हड़बड़ी में वह ट्रेन की चपेट में आ गया…. जान तो बच गई पर अपना एक हाथ गवां बैठा | उसका सेना में जाने का सपना हमेशा – हमेशा के लिए खत्म हो गया |

पवन हॉस्पीटल के बैड पर लेटा – लेटा सोच रहा था, अब जी कर क्या करेगा…. कमरे की खिड़की से कूद कर इस संसार से मुक्ति ही लेलेता हूं, तभी सामने दोनों पैरों से पूर्ण दिव्यांग डा. शर्मा उसको देखने कमरे में आ गये | बड़े प्यार से पवन के सिर पर हाथ फेरा और बोले – ‘ अब तुम ठीक हो, खतरे से बाहर हो, टेंशन मत करना | ‘

डा. शर्मा पवन को देखकर दूसरे मरीज को देखने चले गये… पर उनके पैर पवन को एक नया जीवन जीने की प्रेरणा दे गये |

पवन ने अपने दु:खी हृदय से खुदकशी का विचार हमेशा – हमेशा के लिए मिटा दिया और एक नई जिंदगी जीने के सपने देखने लगा….. |

© मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
गॉव रिहावली, डाक तारौली गुर्जर,
फतेहाबाद-आगरा, 283111

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111