कवितापद्य साहित्य

मैं तिरंगा हूँ…!

मैं तिरंगा हूँ…!!

कल रास्ते में मुझे कोई मिला,
वह कल 16 अगस्त – 27 जनवरी कुछ भी हो सकता है।

नहाया हुआ था वह धूल में, लतपत मिट्टी से सना हुआ,
मैंने पूछा महाशय आप कौन हैं और क्यों इस तरह यहाँ पड़े हैं।

‘पड़े हैं’ यह शब्द तथाकथित बुद्धिजीवियों को खटकेगा,
जब उस शख्स का नाम पता चलेगा।

खैर उसने अपनी व्यथाकथा और दुर्दशा का,
पूरा वर्णन सुनाया,
अपने सुनहरे इतिहास का संपूर्ण दर्शन बताया।

‘मैं कौन हूँ’ यह सवाल तुम मुझसे पूछते हो,
मैं पहचान हूँ तुम्हारी क्यों एक दिन याद कर भूल जाते हो।

मैं वो हूँ जिसके आगे माँ भारती के शेर सिपाही अपना शीश नवाते हैं,
मैं वो हूँ जिसे लगा सीने से खिलाड़ी अपना गौरव बढ़ाते हैं।

मैं ही हूँ वो जो बन सुमेरू कभी गगन चुमता है,
मैं ही हूँ वो जो बन हिमगिरि विशाल शत्रु को सरहद बताता है।

मैं ही हूँ वो बन कफन शहीद का सम्मान बढ़ाता हूँ,
मैं ही हूँ वो रंग तीन रंगों में रंगा मातृभूमि का मान बढ़ाता हूँ।

श्वेतकेसरीरंग हरियाली का मधुर संदेश सुनाता हूँ,
धम्मचक्र बन गतिशील प्रगति का संदेश बताता हूँ।

मैं ही कर धारण सब धर्मों के प्रतीक चिन्ह को,
सर्वधर्म समभाव की नीति बताता हूँ,
धर्म-जातिकालप्रदेश प्रतीक ‘तिरंगा’ कहलाता हूँ।

मुझे अपेक्षा नहीं तुमसे तुम कैसे मेरा सम्मान करोगे,
दिखावा एक दिन कर कैसी मेरी उपेक्षा करोगे।

क्या हक है तुम्हें पूछने का मैं कौन हूँ,
मैं बिछकर भी रास्ते पर रास्ता बताता हूँ।

धूल से कैसी शर्मगर्व है मुझे
मैं स्वयं इस धरा की धूलि का तिलक लगाता हूँ।


रवि – किशोर
१८ अगस्त, २०१७


 

रवि शुक्ला

रवि रमाशंकर शुक्ल ‘प्रहृष्ट’ शिक्षा: बी.ए वसंतराव नाईक शासकीय कला व समाज विज्ञानं संस्था, नागपुर एम.ए. (हिंदी) स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्व विद्यालय, नागपुर बी.एड. जगत प्रकाश अध्यापक(बी.एड.) महाविद्यालय, नागपुर सम्प्रति: हिंदी अध्यापन कार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल, नासिक(महाराष्ट्र) पूर्व हिंदी अध्यापक - सारस्वत पब्लिक स्कूल & कनिष्ठ महाविद्यालय, सावनेर, नागपुर पूर्व अंशदायी व्याख्याता – राजकुमार केवलरमानी कन्या महाविद्यालय, नागपुर सम्मान: डॉ.बी.आर.अम्बेडकर राष्ट्रीय सम्मान पदक(२०१३), नई दिल्ली. ज्योतिबा फुले शिक्षक सम्मान(२०१५), नई दिल्ली. पुरस्कार: उत्कृष्ट राष्ट्रीय बाल नाट्य लेखन और दिग्दर्शन, पुरस्कार,राउरकेला, उड़ीसा. राष्ट्रीय, राज्य, जिल्हा व शहर स्तर पर वाद-विवाद, परिसंवाद व वक्तृत्व स्पर्धा में ५०० से अधिक पुरस्कार. पत्राचार: रवि शुक्ल c/o श्री नरेन्द्र पांडेय पता रखना है अन्दर का ही भ्रमणध्वनि: 8446036580