कविता

कविताएँ

विषय अफवाह
——–
कल मेरी मौत की उड़ी अफवाह !
सारे अखबारों ने सम्पादकीय छापे ।
सारे चैनल दनदनाते रहे चौबीस घण्टे !
बहस , वार्ताओं के दौरों में बड़े बड़े —
दिग्गज़ मेरी मौत पर चिल्लाते रहे !
सत्ता के माथे पर चमकी कुछ बूंदे !
विपक्ष मामला लपक लेने को बेचैन !
आख़िर एक  “आम आदमी ” की  मौत को कैश करना था
तो बहती गंगा में हाथ धोना ,कौन छोड़े ?
मैंने कहा -” पर मैं तो ज़िंदा हूँ “!
सबने  कहा -” चुप रहो ! तुम अब मृत हो “।
आम आदमी की तो हम कबकी चिता जला चुके !
तो मेरी बहुत पहले हो चुकी मौत की ,
उड़ी कल अफवाह !

 

गुलाब
———
सुनो ,
वो इक गुलाब जो तुम ,
जुड़े में सजातीं थीं ,
आज भी मेरे ज़हन पर हावी है उसकी महक |
अब तुम उलझी रहती हो ,
कुछ समेटने ,कुछ पकाने ,कुछ सँवारने में ,
बिखरे बाल तुम्हारे झूलते रहते हैं –
जैसे कोई पेचीदा गुथियाँ उलझ गयी हों !
इधर -उधर दौडती हल्दी लगे कपड़ों के साथ ,
बेतरतीब उलझी हुई  दार्शनिक सी !
बहुत हुआ ,
आओ  एक बार फिर से  चलें समय के पार ,
जहाँ  तुम  सजीसंवरी ,सहज ,
चंचल अल्हड नदी सी बलखाती ,
आती थीं मुझसे मिलने ,
उन्हीं अनुभूतियोंके कैनवास में भरता हूँ वो रंग – जो कहीं कहीं से उड़ गए हैं !
एक बार तुम भी मेरा साथ दो ,
भूले प्रेम पलों का ब्रश थामे ,
उस  ‘ गुलाब ‘ सजे जुड़े वाली तस्वीर को ,
फिर साकार कर दो |

 

परिचय

क्या परिचय  दूँ अपना ?
एक बहुत बहुत खराब रचनाकार !
बहुत सारे सम्मानों के बाड़े वाले ,
बड़े बड़े रचनाकारों  का झुंड ,
और उसमें हाशिये के भी हाशिये पर मेरा नाम !
गोष्ठियों , लोकार्पण समारोहों से निष्कासित ,
किसी कस्बे के सांध्य दैनिक के दसवें पन्ने का कोना ,
मेरे सृजन का साक्षी !
मैंने विचारधाराओं  को नमन न किया !
बड़े समूहों , झुंडों की चरण वंदना से बनाई दूरी !
न किसी प्रकाशक से पहचान न झोले में  पैसा !
तो सृजन जन तक कैसे पहुंचे ?

चलो भाव ही सम्प्रेषित हो जाये !
तो कल सारी डायरियों को रद्दी में बेच ,
पड़ोस के मुन्नू को  खिला दी रोटी ,
मुन्नू का  सन्तोष  मेरे सृजन का ज्ञानपीठ ।

 

I

डॉ. संगीता गाँधी

शिक्षिका व लेखिका । प्रयास ,लोकजंग ,वर्तमान अंकुर ,समाज्ञा ,ट्रू टाइम्स ,झांब ,वुमेन एक्सप्रेस ,अनुभव आदि पत्र पत्रिकाओं व हिंदी निकुंज ,प्रतिलिपि, साहित्य पिडिया ,कथानकन , लिटरेचर पॉइंट ,स्टोरी मिरर आदि वेबसाइट पर रचनाएँ प्रकाशित । Wz 76 फर्स्ट फ्लोर ,लेन 4 ,शिव नगर ,नई दिल्ली 58 ईमेल [email protected]