सरदार पटेल के प्रति
अदम्य शक्ति देशभक्ति सौम्यता का मेल था
जो राष्ट्र के लिये जिया वो नाम एक पटेल था
सरल स्वभाव था मगर वो व्यक्ति अति विशेष था
वो कार्य पूर्ण कर दिया जो कार्य एक शेष था
जो चित्र था अपूर्ण पूर्ण मानचित्र कर दिया
किया अखण्ड सिंह ने जो खण्ड खण्ड देश था
अथाह शक्ति पुंज था वो भारती का लाल था
समस्त विश्व के लिये अतुल्य एक मिसाल था
बँटे कटे मनों को एकता के सूत्र में पिरो
जो काम उसने कर दिया वो काम क्या कमाल था
वो कर्म में कठोर था इसीलिए अजेय था
सृजन में राष्ट्र के बहुत महत्वपूर्ण श्रेय था
कभी न लोभ में बँधा अनन्य देशभक्त वो
एकमेव सेवा मातु भारती की ध्येय था
बही न बूँद रक्त की विजय हुई जिधर चला
वो विश्व को सिखा गया है क्रांति की नयी कला
महापुरुष महाबली वो लौह सा अडिग रहा
जो कर लिया विचार फिर विचार से नहीं टला
:प्रवीण ‘प्रसून’