मूत्र विसर्जन में रुकावट और उसका समाधान
मेरे कनाडा वाले एक मित्र को अपने पेट की सोनोग्राफी (अल्ट्रासाउंड) कराने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की सलाह पर अपना मूत्र काफी देर तक रोकना पड़ा। इसका परिणाम यह हुआ कि उनका मूत्र एकदम रुक गया और सात घंटों तक नहीं हुआ। इसी बीच उनको असहनीय दर्द, जलन और बेचैनी का भी सामना करना पड़ा।
वे ऐलोपैथिक उपचार लेना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने मुझे सन्देश भेजा। इसके उत्तर में मैंने उनको निम्न लिखित सलाह दी-
1. अभी आप अपने पेडू (नाभि से नीचे पेट का आधा भाग) पर ठंडे पानी से भीगी हुई तौलिया पाँच मिनट के लिए रखिए। थोड़ी देर बाद आपको पेशाब आ जाएगा।
3. निकालने के लिए बिल्कुल ज़ोर मत लगाइए। अपने आप निकलने दीजिए।
4. हर घंटे पर एक गिलास गुनगुना जल पीजिए।
5. यदि खीरा उपलब्ध हो तो उसका जूस बीच बीच में ले सकते हैं।
6. दोबारा एक घंटे बाद पट्टी रख सकते हैं। पट्टी १० मिनट तक रख सकते हैं पर ठंडी रहनी चाहिए। दोबारा तर कर लें।
7. पट्टी हटाने के बाद शरीर में गर्मी लाना ज़रूरी है। इसके लिए कुछ व्यायाम करें।
उन्होंने इस सलाह का पालन किया और यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता है कि उनको तत्काल लाभ हुआ। मूत्र निकलने लगा। शुरू में बूँद-बूँद ही निकला। फिर धीरे धीरे सामान्य हो गया।
मैंने उनको यह भी बता दिया था कि पूरी तरह सामान्य होने में दो-तीन दिन लग सकते हैं।
मैंने उनसे निवेदन किया था कि सामान्य होने के बाद अपना अनुभव समूह में सबके साथ साझा करें। परन्तु वे बडे साहित्यकार हैं, अत: व्यस्तता में भूल गये।
मैं सभी सज्जनों से निवेदन करता हूँ कि यदि कभी सोनोग्राफी करानी हो, तो पहले यह पता कर लें कि उनकी बारी किस समय आएगी। उससे लगभग 45 मिनट पहले उनको मूत्र विसर्जन कर आना चाहिए और फिर यथेष्ट जल पीना चाहिए। इससे सोनोग्राफी के समय तक उनको पर्याप्त मूत्र बन जाएगा और अधिक देर रोकना भी नहीं पड़ेगा।
— विजय कुमार सिंघल
आश्विन कृ ३, सं २०७४ वि (९ सितम्बर २०१७)
समस्या का सुंदर समाधान सम्माननीय
उपयोगी..सटीक
प्रिय विजय भाई जी, इतनी भयंकर समस्या का इतना सरल व अद्भुत उपचार जानकर बहुत अच्छा लगा. अत्यंत समसामयिक, सटीक व सार्थक रचना के लिए आपका हार्दिक आभार.