`डॉ रमा द्विवेदी को मिला `महादेवी वर्मा श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान’ -2017
`युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच’ (न्यास ) ने अपना चतुर्थ अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव रविवार दिनांक 19 नवम्बर की प्रात : 9 बजे से पी के रोड ,रेलवे अधिकारी क्लब ,नई दिल्ली-1 के सभागार में संपन्न हुआ | श्री जितेंद्र निर्मोही (वरिष्ठ साहित्यकार ,कोटा ,राजस्थान) की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ इंदु शेखर `तत्पुरुष ‘(अध्यक्ष ,राजस्थान साहित्य अकादमी,उदयपुर )प्रमुख अतिथि प्रो सरन घई (अध्यक्ष ,विश्व हिंदी संस्थान ,कनाडा ) एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी डॉ अशोक मैत्रेय ,श्री हरिसुमन विष्ट -वरिष्ठ कथा एवं उपन्यासकार (सचिव ,भोजपुरी अकादमी ,दिल्ली ) डॉ देवनारायण शर्मा (अध्यक्ष देशज ,हिंदी समिति ) डॉ रमा द्विवेदी (वरिष्ठ साहित्यकार ,हैदराबाद ) डॉ रामकुमार चतुर्वेदी (कवि -व्यंग्यकार ,मध्य प्रदेश ) मंचासीन हुए |
सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन से तथा मंजू वशिष्ठ की सरस्वती वंदना से समारोह का शुभारम्भ हुआ |
संस्था के अध्यक्ष श्री राम किशोर उपाध्याय तथा पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल द्वारा किया गया | तत्पश्चात संस्था के महासचिव् श्री ओमप्रकाश शुक्ल ने संस्था की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मंच की स्मारिका और श्री ओमप्रकाश शुक्ल रचित काव्य संग्रह `गांधी और उनके बाद ‘ का विमोचन सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया |
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने इस वर्ष का शिखर सम्मान `भारतेन्दु हरिश्चंद -2017 ‘ प्रख्यात शायर मंगल नसीम जी को प्रदान किया गया | इस वर्ष का कविता का शिखर सम्मान `महादेवी वर्मा श्रेष्ठ कवयित्री सम्मान -2017 ‘ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रमा द्विवेदी को दिया गया तथ गीत विधा में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ कवि बालकृष्ण शर्मा `बालेंदु ‘ जी को `भारत भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया | व्यंग्यकार सुशील सिद्धार्थ जी को `शरद जोशी सम्मान ‘,मुक्तककार श्री बसंत शर्मा जी को `गोपाल सिंह नेपाली सम्मान ‘,युवा कवि चंचलेश शाक्य को अमीर खुसरो सम्मान ,श्रेष्ठ कथाकार केदार नाथ शब्द मसीहा को `मुंशी पेमचाँद सम्मान ,ग़ज़लकार अजय पांडेय जी को `मिर्ज़ा ग़ालिब सम्मान ‘ ,उत्कृष्ट छंद सृजन के लिए श्री गोपकुमार मिश्र जी को `कबीर सम्मान ‘,डॉ इंदिरा शर्मा को `सूर्यकांत निराला सम्मान ‘, श्रेष्ठ संचालक सम्मान कवि राजकिशोर मिश्र ,श्रेष्ठ साहित्यिक संस्था सम्मान -पर्पल पेन को ,श्रेष्ठ साहित्यिक सहयोगी मीडिया सम्मान `ट्रू मीडिया ‘मासिक पत्रिका को ,प्रभारी श्री संजय कुमार गिरि को पत्रकरिता हेतु `श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान ‘ प्रदान किया गया |
देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे लगभग दो सौ साहित्यकारों ने अपनी प्रतिभागिता निभाई | युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के अध्यक्ष श्री रामकिशोर उपाध्याय जी ने सभी अतिथियों ,साहित्यकारों एवं पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया | युवा कवि श्वेताभ पाठक ने कुशल सञ्चालन किया |