गीत/नवगीत

क्यों रसाल का स्वप्न देखते..

क्यों रसाल का स्वप्न देखते ,
मैंने तो कीकर बोये थे ।

झुर्री पड़े ,पुराने चेहरे ।
उर में घाव सँजोये गहरे ।
शाप भला दे दते किसको,
गैर ,स्वयं के बच्चे ठहरे ।

वृद्धाश्रम में बैठ अकेले ,
धुँधली आँखो से रोये थे।
क्यों………………..

मेरे उर की पीड़ा गहरी ।
मत नैनों के पथ से बह री!
जिसको पूजा दैव समझकर,
वो पत्थर की मूरत ठहरी ।

मोहपाश में बंधकर हमने,
भावहीन रिश्ते ढोये थे ।
क्यों रसाल …………..

कुछ भूखे लोगों के बल पर ।
अपने चेहरे रोज बदलकर।
नेता जी संसद तक पहुँचे,
सिर्फ भर रहे हैं अपना घर ।

कई किसानों के घर बच्चे
आज पुनः भूखे सोये थे ।
क्यों रसाल …………….

………………… डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

*डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

नाम : डॉ दिवाकर दत्त त्रिपाठी आत्मज : श्रीमती पूनम देवी तथा श्री सन्तोषी . लाल त्रिपाठी जन्मतिथि : १६ जनवरी १९९१ जन्म स्थान: हेमनापुर मरवट, बहराइच ,उ.प्र. शिक्षा: एम.बी.बी.एस. एम.एस.सर्जरी संप्रति:-वरिष्ठ आवासीय चिकित्सक, जनरल सर्जरी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ,फतेहपुर (उ.प्र.) पता. : रूम नं. 33 (द्वितीय तल न्यू मैरिड छात्रावास, हैलट हास्पिटल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर (उ.प्र.) प्रकाशित पुस्तक - तन्हाई (रुबाई संग्रह) उपाधियाँ एवं सम्मान - १- साहित्य भूषण (साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी ,परियावाँ, प्रतापगढ़ ,उ. प्र.द्वारा ,) २- शब्द श्री (शिव संकल्प साहित्य परिषद ,होशंगाबाद ,म.प्र. द्वारा) ३- श्री गुगनराम सिहाग स्मृति साहित्य सम्मान, भिवानी ,हरियाणा द्वारा ४-अगीत युवा स्वर सम्मान २०१४ अ.भा. अगीत परिषद ,लखनऊ द्वारा ५-' पंडित राम नारायण त्रिपाठी पर्यटक स्मृति नवोदित साहित्यकार सम्मान २०१५, अ.भा.नवोदित साहित्यकार परिषद ,लखनऊ ,द्वारा ६-'साहित्य भूषण' सम्मान साहित्य रंगोली पत्रिका लखीमपुर खीरी द्वारा । ७- 'साहित्य गौरव सम्मान' श्रीमती पुष्पा देवी स्मृति सम्मान समिति बरेली द्वारा । ८-'श्री तुलसी सम्मान 2017' सनातन धर्म परिषद एवं तुलसी शोध संस्थान,मानस नगर लखनऊ द्वारा ' ९- 'जय विजय रचनाकार सम्मान 2019'(गीत विधा) जय विजय पत्रिका (आगरा) द्वारा १०-'उत्तर प्रदेश काव्य श्री सम्मान' विश्व हिंदी रचनाकार