योगी प्रतिबंध
योगी प्रतिबंध
योगी तुम्हरे फरमान ने, फसलों को है मारा,
छोड़ रहे सब यू पी में, गौ वंश नहीं जो प्यारा।
खड़ी फसल को खाते, जी भर कर लतियाते,
बैठ खेत जम्हुआई लेते, घूम रहे जो आवारा।।
गौ पालक हो, गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया,
हर हिन्दू ने साधु कहा, जब प्रतिबंध लगाया।
आज उन्ही की खेती को, खाते और लतियाते,
योगी सब गरियाते अब, क्यों इन पे प्रतिबंध लगाया।।
पहले यदा-कदा एक अकेले गौ वंश थे घूम रहे,
आज झुंड में रखवाले को दौड़ाकर मार रहे।
बिना दूर तक सोचे योगी, क्यों प्रतिबंध लगाया,
वोट दिया योगी जिसने, आज वही धिक्कार रहे।।
गौ हत्या, गौ पुत्र की हत्या ? से पहले,
योगी गौशाला बनवाना था तुमको पहले।
प्रतिबंध लगाते तब सब जन के नायक बनते,
यही सोचना था योगी, आज की हालत से पहले।।
अभी वक्त है वापस लो फरमान पुराना,
या पीछे देखो मनमानी सत्ता का हाल पुराना।
खींच उतारा जनता नें, जिसने उसको तड़पाया,
क्या बन जाना है तुमको भी वही इतिहास पुराना।।
🙏🙏🙏🙏🙏
।। प्रदीप कुमार तिवारी।।
करौंदी कला, सुलतानपुर
7978869045