सदाबहार काव्यालय: एक नवीन काव्यमय प्रयास
प्रिय पाठकगण, जैसा कि आप जानते हैं, अभी हाल ही में सदाबहार काव्यालय (कविता संग्रह) शुरु किया गया है. आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा, कि अन्य कुछ पाठकों ने भी इस संकलन के लिए अपनी काव्य-रचनाएं (गीत, गज़ल, कविता आदि) भेज दिए हैं. शीघ्र ही आप एक-एक रचना का आनंद उठाते जाएंगे. बाद में इसे एक साइट और ई,बुक का रूप भी दिया जाएगा. आप ब्लॉगर हैं या केवल पाठक अपनी काव्य-रचनाएं भेज सकते हैं, बस ध्यान रखिएगा कि आपकी रचना सटीक, सार्थक और सकारात्मक हो. तो शीघ्र ही अपनी काव्य-रचनाएं मेल द्वारा इस पते पर भेज दीजिए-
अब तक जो काव्य-रचनाएं प्रकाशित हुई हैं, वे इस प्रकार हैं-
सदाबहार काव्यालय-1 (ग़ज़ल- राजीव गुप्ता)
सदाबहार काव्यालय-2 (हाइकु- गुरमैल भमरा)
सदाबहार काव्यालय-3 (गीत- राजकुमार कांदु)
इन रचनाओं को आप इस लिंक पर देख सकते हैं-
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/rasleela/
आजकल ब्लॉग्स में कामेंट्स पब्लिश होने में दिक्कत आ रही है, अगर इस ब्लॉग में कामेंट्स नहीं आ रहे हैं. तो सदाबहार काव्यालय-2 ब्लॉग में कामेंट्स आ रहे हैं, उसी में अपनी प्रतिक्रियाएं भेजने का कष्ट करें, ताकि हम आपके विचारों से अवगत हो सकें.
यह तो आप जानते ही हैं, कि काव्य-रचना सटीक, सार्थक, सकारात्मक और संदेशमय होनी चाहिए. कृपया अपनी काव्य रचनाएं शीघ्र भेजें.