कविता

जीवन के अनमोल पल

जीवन के अनमोल पल को
व्यर्थ नही गवाना चाहिएँ
समय का सदुपयोग सदी कर
नित आगे बढ़ना चाहिएँ
साथी संगी सबके साथ
मिलजुल कर रहना चाहिएँ
जीवन ने क्या – क्या सिखलाया
नित चिंतन करना चाहिएँ
जीवन मे जो कुछ मिला
संतोषी बनना चाहिएँ
दुख हो या सुख जीवन मे
दोनो को गले लगाना चाहिएँ
जीवन के अनमोल पल को
नही गवाँना चाहिएँ!

बिजया लक्ष्मी

विजया लक्ष्मी

बिजया लक्ष्मी (स्नातकोत्तर छात्रा) पता -चेनारी रोहतास सासाराम बिहार।