सदाबहार काव्यालय-2
हाइकु
1.मिले थे दुःख
किया है मुकाबला
अब हैं सुख.
2.देश महान
रखें साफ-सफाई
सच्चा ज्ञान.
3.बीजे बबूल,
कांटे-ही-कांटे मिले,
समझी भूल.
4.महान काम,
दान करे जो आंखें,
उसे सलाम.
5.तितली आई,
फूलों पे मंडराती,
मन को भाई .
6.चुप में सुख
बहुत बोला था जब
मिले थे दुःख.
7,काम महान
दान करे जो आंखें
उसे सलाम.
गुरमेल भमरा
हम उन सभी कवियों के अत्यंत आभारी हैं, जो सदाबहार काव्यालय के लिए अपनी काव्य-रचनाएं प्रेषित कर रहे हैं. आप एक से अधिक काव्य-रचनाएं भी भेज सकते हैं, लिखते रहिए, इस पते पर भेजते रहिए.