ईश-वंदना
हम हैं बालक भोले-भाले,
प्रभु तुम हो जग के रखवाले,
हमको सच्ची राह दिखा दो,
प्रेम से रहना हमें सिखा दो.
सच और झूठ का ज्ञान कराकर,
राह हमारी रोशन कर दो,
सेवा, सहयोग, सहानुभूति की,
मन में हमारे भावना भर दो.
गुरुजनों का कहना मानें,
उनकी अच्छी बातें अपनाएं,
प्यार बड़ों का हमें मिल सके,
उनको भी यह बात जता दें.
झूठ-कपट को दूर भगाकर,
सबको भगवन निश्छल कर दो,
इस दुनिया को स्वर्ग बनाकर,
प्रेम-भावना जग में भर दो.
जग के सारे काम करें पर,
तेरी याद न भूले मन से,
दीन-दुःखी की मदद कर सकें,
तन से, मन से अथवा धन से.
जीवन के हर तमस को भगवन,
दूर हटा मन जगमग कर दो,
हम बच्चों पर दया दिखाकर,
अच्छी बातें मन में भर दो.
प्रभु से प्रार्थना करने, विनय सुनाने से मन को चैन-सुकून मिलता है.