गीत/नवगीत

मेरे गीत अमर कर दो

इच्छा थी इस जग के हेतु, कुछ तो करके जाऊं,

और नहीं तो धन्यवाद के , गीत ही कुछ गा पाऊं,

क्लिष्ट, सहजता-रहित गीत क्या, गाऊं और सुनाऊं,

तनिक सरसता और मधुरिमा, गीतों में भर दो

मेरे गीत अमर कर दो

 

इस रूखे दुखभरे जगत में, कोमलता लानी है,

एक सलोनी गमक सुमन-सी, जग में फैलानी है,

कैसे फैले महक कहां से, मधुकण लाऊं लुटाऊं?

इतने सारे रंग निराले, मैं कैसे भर पाऊं,

तनिक मधुर और लुनाई, गीतों में भर दो

मेरे गीत अमर कर दो

 

इस सूखी धरती में सुख के, अंकुर कैसे फूटें?

सजल मेघ सम पनियल मन से, भीत द्वेष की टूटे,

कैसे मेघ बनूं मयूर को, किस विध मैं हर्षाऊं?

त्राहि-त्राहि करता जगतीतल, उसे तृप्त कर पाऊं,

तनिक सजलता और सरलता, गीतों में भर दो

मेरे गीत अमर कर दो

 

लखमी चंद तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “मेरे गीत अमर कर दो

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    मेरे गीत अमर कर दो एक सुन्दर रचना है लीला बहन .

  • राजकुमार कांदु

    आदरणीया बहनजी ! आदरणीय लखमीचंद तिवानी जी की इस अनुपम रचना से काव्यालय का मंच सुसज्जित हो चुका है । बहुत ही शानदार रचना के लिए आदरणीय तिवानी जी को बधाई व आपको हार्दिक धन्यवाद !

  • लीला तिवानी

    गीतों की दुनिया अमर है,
    सच मानो यह सुरीला सफर है,
    कोई साथी मिले तो सोने पे सुहागा,
    वरना मेरे गीत ही मेरे सुरीले हमसफर हैं.

Comments are closed.