आज के बच्चे कल के नेता
आज के बच्चे कल के नेता, आगे बढ़ते जाएंगे
देश की सेवा करने हेतु, मिलकर कदम बढ़ाएंगे-
मत समझो हम नन्हे बालक, हम हैं जलती चिनगारी
हम ही गगन गुंजा सकते हैं, आज जो भरते किलकारी
दे दो हमको लक्ष्य कठिन भी, जीत के हम दिखलाएंगे
देश की सेवा करने हेतु, मिलकर कदम बढ़ाएंगे-
नए-नए उद्योग चलाकर, बनें देश के हितकारी
कल-पुर्जों से बन जाएगी, एक अनोखी फुलवारी
हम हैं इसके फूल शूल से, टकराकर दिखलाएंगे
देश की सेवा करने हेतु, मिलकर कदम बढ़ाएंगे-
मेहनत से जो मिल पाई है, वह आजादी अमर रहे
गांधी-गौतम जैसे हमको, राह दिखाते सदा रहें
इनके पद-चिह्नों पर चलकर, देश का मान बढ़ाएंगे
देश की सेवा करने हेतु, मिलकर कदम बढ़ाएंगे-
भारत ऐसा बनाएंगे,
आनंद-बगिया लगाएंगे,
हम बच्चे ही कल के नेता,
होकर देश सजाएंगे.