शिशुगीत

मोर की Good MOrning

कहा मोर ने Good Morning,
देता हूं मैं Best Warning,
सुबह जल्दी नहीं जगे तो,
बन न सकोगे के Mom के Darling.
सुनो मोर की Good Morning,
मानो उसकी Best Warning,
सुबह जल्दी जगो और उठ जाओ,
बन जाओ प्यारे Mom के Darling.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “मोर की Good MOrning

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    सुन्दर गीत लीला बहन ,बच्चों को और बड़ों को इस से प्रेरणा मिलती है .

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि आपको रचना बहुत सुंदर लगी. हमेशा की तरह आपकी लाजवाब टिप्पणी ने इस ब्लॉग की गरिमा में चार चांद लगा दिये हैं. ब्लॉग का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया और धन्यवाद.

  • लीला तिवानी

    बच्चों को सुबह जल्दी उठने के लिए कोई न कोई प्रेरणा या मोटीवेशन देनी पड़ती है, यहां ममी के ख्श होने की प्रेरणा दी गई है. Morning का मतलब है More inining अर्थात अभी और पारियां शेष हैं. समय रहते उन्नति कर लो, वरना फिर पछताना पड़ सकता है.

Comments are closed.