मां मुझको वो कथा सुना दे
मां मुझको वो कथा सुना दे,
सुनकर जिसको वीर शिवा ने,
कदम बढ़ाया और चले वो,
मातृभूमि की शान बढ़ाने.
मां मुझको वो ज्ञान सिखा दे,
सुनकर जिसको अर्जुन जी ने,
पांडव कुल की आन बचाई,
आज वो गीता ज्ञान सिखा दे.
मां मुझको तू वीर बना दे,
वीर भगत आज़ाद तिलक की,
कथा सुनाकर धीर बना दे,
कष्ट सहूं मैं हंसते-हंसते.
मां मुझको वो गीत सुना दे,
देशभक्ति जो हमें सिखा दे,
सुनकर जिसको शत्रु भाए,
हम सब तन-मन-धन को वारें.
देशभक्ति से ओतप्रोत बाल-गीत मां मुझको वो कथा सुना दे हमें याद दिलाता है, कि पहले माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों को देशभक्ति से ओतप्रोत कहानियां सुनाकर देशभक्ति से ओतप्रोत कर देते थे और वे देशभक्ति की मिसाल बन जाते थे.