मेरा प्यारा भारत देश
भारत प्यारा देश हमारा,
हम सबकी आंखों का तारा,
प्यार इसे हम करते हैं,
इसकी रक्षा करते हैं.
यहां हुए हैं राम-कृष्ण भी,
गांधी और बुद्ध यहां हुए,
तिलक-गोखले यहां हुए हैं,
शास्त्री जी भी यहां हुए.
हम सब छोटे बालक हैं पर,
प्यार देश को करते हैं,
तुम्हीं हो माता-पिता तुम्हीं हो,
ऐसा निशिदिन कहते हैं.
भारत मां हम लाल हैं तेरे,
तेरी लाज बचाएंगे,
हाथ में लेकर आज तिरंगा,
शांति का बिगुल बजाएंगे.