लघुकथा

पृष्ठभूमि

महिला पहलवान नवजोत कौर ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वह यह मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. उनके इस स्वर्णिम इतिहास के पीछे जो पारिवारिक पृष्ठभूमि है, नवजोत कौर उसको शायद कभी नहीं भुला पाएगी.

उसे अच्छी तरह याद है, कि उसकी सफलता के पीछे उनके पूरे परिवार का त्याग और अथक मेहनत भी छिपी है. पिछले लगभग दस सालों से उसके किसान पिता सुखचैन सिंह ने अपना सुख-चैन ताक पर रख कर कर्ज ले-लेकर अपनी बेटी की ट्रेनिंग में मदद की थी. भाई युवराज अच्छा क्रिकेट खेलते थे, लेकिन उन्होंने भी अपने पिता और बहन नवजोत की मदद के लिए खेल छोड़कर किसानी शुरू कर दी थी.

आपसी सहयोग और प्रेम-प्यार की पारिवारिक पृष्ठभूमि ने नवजोत कौर की नव ज्योति को प्रज्ज्वलित कर दिया था.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “पृष्ठभूमि

  • लीला तिवानी

    शाबाश मनु
    इंटरनैशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप:
    भारत को एक और कामयाबी, मनु भाकर ने जीता गोल्ड

Comments are closed.