भारत या इंडिया
आपमें यह अंधविश्वास किसने जगाया है कि भारत के बाहर इस देश का नाम इंडिया है? इंडिया नाम अंग्रेजी हुकूमत का नतीजा है, अरब देश भारत को हिंद कहते है, तुर्की में हिंदिया कहते हैं ,हिंदिया का ग्रीक में इंडिया होकर यूरोपीय भाषाओं में प्रचलित हुआ, मगर सभी यूरोपीय देश इण्डिया नहीं कहते हैं, फ्रेंच में भारत को इन्डे (Inde) कहते हैं ! मगर यूरोप, अफ्रीका और एशिया के अनेक देश इंडिया के अलावा और अन्य नाम से भी भारत को पुकारते है ! ये हैं वे सब नाम–
Indiska, Indistan, Ende, Igitia, Innia, Indyaje, Hindia, Hindistan, Hind, Indiakondre, Initia, Indien, Lhend, Intia, Yindu, Indii, Ando, Lindan, End, Indeje, Indie, Into, Indjiya, Inde
भारत को विदेशी क्या कहते हैं वो मायने नहीं रखता, हम क्या कहते हैं वो मायने रखता है। हमारे लोग इस देश को पुराने जमाने से भारत कहते आए हैं ,वही नाम होना चाहिए ! अंग्रेजी में Germany कहते है इसलिए हम भी जर्मनी कहते हैं। मगर जर्मनी के लोग अपनी देश को Deutschland कहेते हैं ,सभी अरब देश जर्मनी को अल्मानिया कहते हैं जो जर्मनी का पुराना नाम है ।
हमारे देश को विदेशियों द्वारा रखे नाम से पुकारना देश के साथ की जानेवाली गद्दारी है ।
— डॉ. देविदास प्रभु