गीतिका/ग़ज़ल

“गज़ल”

सब्ज सपने हलाल मत करना

सजन अब तो मलाल मत करना

क्या खुशी है इस पल नैनों में

लूट कर दिल सवाल मत करना

आज फिर से हवा चली आयी

धार अंधड़ बवाल मत करना

प्यार चाहत चुरा न लेना तुम

आँख फरके उबाल मत करना

यदि पड़ी नजर किरकिरी कोई

रगर आँखें गुलाल मत करना

बे फिक्र डगर मतलबी छाहें

गैर गम्मत बहाल मत करना

घुंघुना नहिं खुद बजता गौतम

आसमानी खयाल मत करना

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ