गौरैया बड़ी प्यारी है
विश्व गौरैया दिवस पर विशेष
गौरैया बड़ी प्यारी है,
सब चिड़ियों से न्यारी है,
सब कहते हैं लुप्त हो रही,
मेरे चौबारे आती है.
गौरैया से प्यार मुझे है,
मुझसे प्यार वह भी है करती,
सुना-सुना खुशियों के तराने,
नवजीवन वह भरती है.
तेजी से कटते पेड़ों को रोको,
मोबाइल टावर हैं इनके दुश्मन,
घोंसला बनाने की जगह इन्हें दो,
उल्लसित कर देगी यह तन-मन.
आज यानी 20 मार्च को दुनियाभर में हैपीनेस डे मनाया जाता है। शरीर में कई तरह के केमिकल और हॉर्मोन जब मिलते हैं तो खुशियों का संचार होता है। वैज्ञानिकों की नजर में इसे ‘फेज ऑफ केमिकल ट्रांसमिशन’ कहते हैं। सच्ची खुशी हमारे जीवन में सुधार लाती है और इसके लिए हंसना, गाना, रोना, लड़ना, किसी की मदद करना जैसे तमाम छोटे-छोटे नुस्खे हैं जो आपकी खुशियों को बढ़ाते हैं।