मैय्या जी तेरी जय होवे
जय हो, जय हो, शेरांवाली मां मैय्या जी तेरी जय होवे
जय हो, जय हो, जोतांवाली मां मैय्या जी तेरी जय होवे-
1.टिकुली तो मैय्या तूने थी मंगाई
बिंदिया भी लाई हूं मैं साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
2.हरवा तो मैय्या तूने था मंगाया
माला भी लाई हूं मैं साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
3.चूड़ा तो मैय्या तूने था मंगाया
कंगना भी लाई हूं मैं साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
मेहंदी भी लाई हूं मैं साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
4.तगड़ी तो मैय्या तूने थी मंगाई
गुच्छा भी लाई हूं मैं साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
5.पायल तो मैय्या तूने थी मंगाई
बिछुए भी लाई हूं मैं साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
6.चोला तो मैय्या तूने था मंगाया
चुनरी भी लाई हूं मैं साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
7.विनती है मैय्या दर्शन दे दे
जोड़ूं मैय्या तुझको मैं हाथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
नाचो-नाचो मैय्या मेरे साथ मैय्या जी तेरी जय होवे-
मां दुर्गा के 9 रूपों में से छठा रूप है चार भुजाओं वाली देवी कात्ययनी का। देवी का छठा रूप होने के कारण नवरात्र की षष्ठी तिथि को इनकी पूजा का विधान है। कात्यायनी देवी को महिषासुर का वध करने के कारण महिषासुरमर्दनी के नाम से भी जाना जाता है।