दो हनुमान भजन
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विशेष
भजन-1
(तर्ज़- तारा है सारा जमाना श्याम हमको भी तारो——)
तुम हो परम हितकारी, हनुमत जय-जय तुम्हारी
महिमा है तेरी निराली, हनुमत जय-जय तुम्हारी-
1.तुम हो हनुमत गुण के सागर
भर दो गुणों से पिटारी हनुमत जय-जय तुम्हारी-
2.तुम हो हनुमत भाग्य-विधाता
किस्मत जगाओ हमारी हनुमत जय-जय तुम्हारी-
3.तुम हो हनुमत शक्ति-प्रदाता
शक्ति बढ़ा दो हमारी हनुमत जय-जय तुम्हारी-
4.तुम हो हनुमत आनंददाता
कर दो जगत को सुखारी हनुमत जय-जय तुम्हारी-
5.राम प्रभु के दरश करा दो
इतनी-सी विनती हमारी हनुमत जय-जय तुम्हारी-
भजन-2
(तर्ज़- विनय सुनो हे स्वामी सबका जीवनधन सरसाओ——)
तेरा जन्मदिवस है आया, मन मेरा हर्षाया
चारों तरफ लगे हैं मेले, आनंद-मंगल छाया
जय-जय हनुमत देवा, जय-जय हनुमत देवा-
1.ब्रह्मा आए विष्णु आए, आए शंकर भोले
सब करते गुणगान तुम्हारा, डमरू डम-डम बोले
जय-जय हनुमत देवा, जय-जय हनुमत देवा-
2.रघुवर आए मोहन आए, आई शेरांवाली
मोहन मुरली बजाएं रास रचाएं, दे-दे ताली
जय-जय हनुमत देवा, जय-जय हनुमत देवा-
3.पत्ता-पत्ता झूम रहा है, कूके कोयल काली
उपवन-उपवन महक रहा है, हर्षित डाली-डाली
जय-जय हनुमत देवा, जय-जय हनुमत देवा-
4.तुम ही बल-बुद्धि के दाता, सबके संकट हरते
ज्ञान-प्रदाता भाग्य-विधाता, जीवन सुखमय करते
जय-जय हनुमत देवा, जय-जय हनुमत देवा-
5.तुम चाहो तो दीप खुशी के, जगमग-जगमग जलते
ऋद्धि-सिद्धि-नवनिधि भी, तेरी छांव में पलते
जय-जय हनुमत देवा, जय-जय हनुमत देवा-
6.आओ भगवन दरश दिखाओ, विनती सुनलो स्वामी
संग हमारे झूमो-नाचो, घट-घट अंतर्यामी
जय-जय हनुमत देवा, जय-जय हनुमत देवा-
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं