ग़ज़ल
दुश्मनों को मिटा’ देना यही’ काल अच्छा है
खुद करो भूल, अदू को सज़ा’ ख्याल अच्छा है |
रक्षा की आड़ में’ इल्जाम कमाल अच्छा है
झूठ को सत्य बताना भी’ धमाल अच्छा है
नाम है रहनुमा’ क्या राह दिखाई किसी’ को
झूठ पर झूठ, तुम्हारा ये’ कमाल अच्छा है |
आज कोई नहीं’ सुनते किसी’ की दुनिया में
उत्तरी कोरिया’ का बम्ब धमाल अच्छा है |
चाँद में दाग है’, मालूम है’ दुनिया को भी
प्रियतमा मेरी तो’ बेदाग़ जमाल अच्छा है |
खाद्य द्रव्यों में’ मिलावट,अनियंत्रित हो’गई
और कहते हैं,कि बाज़ार में’ माल अच्छा है |
वादा’ जो भी किया’ उसको न निभाया तो क्या
कुछ मिले ना सही’ पाने का ख़याल अच्छा है |
देश में आमदनी और खपत कैसी हो
अर्थ आयोग नया मस्त निहाल* अच्छा है |
“वक्त अनुकूल है” ऐसा कहा नेता जी ने
बीते’ कालों से’ अभी का यही’ काल अच्छा है |
काला’ धन सब हो’ गया लुप्त, कि “काली” भी चुप
पूछने वाला’ भी’ चुप किन्तु, सवाल अच्छा है |
कालिपद ‘प्रसाद’