दिल की बात
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष
दिल की बात सुनो प्रभु मेरे, दिल से तुझे सुनाऊं
दिल से दिल की बात सुनो तो, मैं तेरी हो जाऊं
दाता जय हो तेरी, दाता जय हो तेरी-
निर्मल कर दो मन मेरा, प्रभु बुद्धि निर्मल करना
निर्मल भाव हों निर्मल कर्म हों पड़े न दुःख से डरना
दाता जय हो तेरी, दाता जय हो तेरी-
कभी किसी का दिल न दुखाऊं सबमें तुझको पाऊं
कंठ मधुर हो वचन मधुर हों तेरी लीला गाऊं
दाता जय हो तेरी, दाता जय हो तेरी-
क्रोध से हरदम दूर रहूं हो शीतल तन-मन मेरा
प्रेम से तन-मन-जीवन में कण-कण में प्रम-बसेरा
दाता जय हो तेरी, दाता जय हो तेरी-
अपनी कृपा के योग्य बनादो हे परमेश्वर प्यारे
आनंद की बरखा कर दो बरसा दो रहमत-धारे
दाता जय हो तेरी, दाता जय हो तेरी-
विश्व स्वास्थ्य दिवस का संदेश है- तन-मन स्वस्थ रहे. तन स्वस्थ तो मन भी स्वस्थ रहेगा, मन स्वस्थ होगा तो तन के कष्ट अधिक परेशान नहीं करेंगे.
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2018 की थीम है-
इस साल WHO ने स्वास्थ्य दिवस की थीम यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज रखा है। इसके तहत विश्व भर के लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखने का उद्देश्य है। इसके अलावा दुनिया भर के लोगों को बिना किसी आर्थिक समस्या का सामने किए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराना इस साल की थीम का प्रमुख उद्देश्य है।