जन्मदिन मुबारक हो गुरमैल भाई
जन्मदिन तेरा आया है, बहारों ने हर्षाया है
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है-
1.तेरा जन्मदिन आए मनाने, सूरज-चंदा-तारे
आनंद की कलियां खिलती हैं, महकें फूल निराले
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है
जन्मदिन तेरा आया है, बहारों ने हर्षाया है-
2.तेरा जन्मदिन आए मनाने, कलम के साथी सारे
देके दुआएं खुश होते हैं, सारे तेरे प्यारे
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है
जन्मदिन तेरा आया है, बहारों ने हर्षाया है-
3.तेरा जन्मदिन आए मनाने, नदियां-सागर-झरने
झूमें-नाचें लहरें खुश हो, प्रेम से घट को भरने
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है
जन्मदिन तेरा आया है, बहारों ने हर्षाया है-
4.आज ही सालगिरह शादी की, कितनी प्यारी बेला
इसीलिए तो लगा हुआ है, मन-अंगना में मेला
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है
जन्मदिन तेरा आया है, बहारों ने हर्षाया है-
जन्मदिन और विवाह की सालगिरह साथ-साथ? भई वाह!
प्रिय गुरमैल भाई जी, इस अवसर पर लगे मेले में आपको हम भी दिखेंगे, बधाइयां व शुभकामनाएं स्वीकार कीजिएगा.