माता
13 मई – – माँ दिवस पर
माता सच में धैर्य है,लिये त्याग का सार !
प्रेम-नेह का दीप ले, हर लेती अँधियार !!
पीड़ा,ग़म में भी रखे, अधरों पर मुस्कान !
इसीलिये तो मातु है, आन, बान औ’ शान !!
माता तो है श्रेष्ठ नित, हैं ऊँचे आयाम !
इसीलिये उसको “शरद”, बारम्बार प्रणाम !!
नारी ने नर को जना, इसीलिये वह ख़ास !
माता पर भगवान भी, करता है विश्वास !!
माता से ही धर्म हैं, माता से अध्यात्म !
माता से ही देव हैं, माता से परमात्म !!
माता से उपवन सजे, माता है सिंगार !
माता गुण की खान है, माता है उपकार !!
माती शोभा विश्व की, माता है आलोक !
माता से ही हर्ष है, बिन नारी है शोक !!
माता फर्ज़ों से सजी, माता सचमुच वीर !
साहस, कर्मठता लिये, माता हरदम धीर !!
जननी की हो धूप या, भगिनी की हो छांव !
नारी ने हर रूप में, महकाया है गांव !!
माता की हो वंदना, निशिदिन स्तुति गान !
माता के सम्मान से ,ही है नित उत्थान !!
— प्रो.शरद नारायण खरे