गज़ल
जीवन मेरा बस एक ढलती शाम होकर रह गया
अपने ही मैं शहर में गुमनाम होकर रह गया
============================
खुदा को इंसान से कितनी उम्मीदें थीं मगर
अपनी ख्वाहिशों का ये गुलाम होकर रह गया
============================
मिट्टी में मिल गए इरादे आसमां छूने के सब
कुछ भी न कर पाया मैं नाकाम होकर रह गया
============================
इश्क के चक्कर में जो पड़ा वो गया काम से
कोई मजनूं तो कोई गुलफाम होकर रह गया
============================
दिन ढला तो सायों के कद भी बड़े होने लगे
सूरज तमाशा-ए-लब-ए-बाम होकर रह गया
============================
आभार सहित :- भरत मल्होत्रा।