गीत/नवगीत

मां का नाम है अनमोल

मां का नाम है अनमोल, मां का काम है अनमोल 
मां की गोद है नूरानी, मां का धाम है अनमोल-

सीख मिली मां से ही मुझको, इंसां बन रहने की
हिम्मत मां से ही पाई है, सच को सच कहने की
मां के मीठे-मीठे बोल, मन में मिश्री देते घोल-मां की गोद है नूरानी—–

मां के प्यार ने हरदम मुझको, गोद में ले हर्षाया
मां की डांट ने भी मुझको है, नूतन पथ दिखलाया
देती सब भेदों को खोल, कहती तनिक न बेटा डोल-मां की गोद है नूरानी—–

मां तेरी सूरत ही मुझको, मेरी पहचान बताती
तेरी पूजा ही मां मेरी, पूजा है बन जाती 
तेरे बिन मैं ज़ीरो गोल, तेरे मन में न कोई झोल- मां की गोद है नूरानी—–

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “मां का नाम है अनमोल

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    maan ki mahma par likhi kavita bahut sundar lagi .

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि आपको रचना बहुत प्रेरणादायक लगी. हमेशा की तरह आपकी लाजवाब टिप्पणी ने इस ब्लॉग की गरिमा में चार चांद लगा दिये हैं. हमें भी आपकी प्रतिक्रिया बहुत सुंदर, सटीक व सार्थक लगी. ब्लॉग का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया और धन्यवाद.

  • लीला तिवानी

    मां ममता की खान है, उसका रखिए ध्यान,
    सबको जग में दीजिए, मां -सेवा का ज्ञान.

Comments are closed.