गज़ल
उसके जवाल पे कोई फिर शक नहीं रहा
याद जिसे सच्चाई का सबक नहीं रहा
==========================
हर वक्त छाया रहता है सन्नाटा सा यहां
लगता है घर में अब कोई अहमक नहीं रहा
==========================
इतने बड़े हो गए बच्चे न जाने कब
कि वालिदान का भी उनपे हक नहीं रहा
==========================
कैसे मिले राह दिये सारे बुझ गए
और आसमां में चाँद भी चमक नहीं रहा
==========================
कुछ आईने पे भी जमी है धूल वक्त की
कुछ रंग मेरा पहले सा शफ़क नहीं रहा
==========================
आभार सहित :- भरत मल्होत्रा।