गीत/नवगीत

तू हमको क्षमा करना

यह विनती है दयानिधान, तू हमको क्षमा करना
हम हैं तेरी संतान, तू हमको क्षमा करना-

 

हमने सुना दया का सागर
भरने दे हमको भी गागर
हे प्रभु दयानिधान, तू हमको क्षमा करना-

क्षमा है जीवन का आभूषण
दूर करे तन-मन के दूषण
कर देना कल्याण, तू हमको क्षमा करना-

क्षमा से तन-मन-जग हो अलंकृत
आत्मा को करती है झंकृत
(दे) सहनशीलता दान, तू हमको क्षमा करना-

क्षमा शोभती है शूरों को
राह दिखाती है वीरों को
(दे) धैर्य-शौर्य का दान, तू हमको क्षमा करना-

सत्य-अहिंसा-समता देना
करुणासागर शरण में लेना
हम तो हैं अनजान, तू हमको क्षमा करना-

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “तू हमको क्षमा करना

  • लीला तिवानी

    क्षमानिधान प्रभु से विनय है, कि हे प्रभु तू हमको क्षमा करना.

    क्षमा करने का मतलब है जो बीत गया उसे जाने देना.

    जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता वो कितना अप्रसन्न है.

    भूल करना मानवीय है ; क्षमा करना ईश्वरीय.

Comments are closed.