तू हमको क्षमा करना
यह विनती है दयानिधान, तू हमको क्षमा करना
हम हैं तेरी संतान, तू हमको क्षमा करना-
हमने सुना दया का सागर
भरने दे हमको भी गागर
हे प्रभु दयानिधान, तू हमको क्षमा करना-
क्षमा है जीवन का आभूषण
दूर करे तन-मन के दूषण
कर देना कल्याण, तू हमको क्षमा करना-
क्षमा से तन-मन-जग हो अलंकृत
आत्मा को करती है झंकृत
(दे) सहनशीलता दान, तू हमको क्षमा करना-
क्षमा शोभती है शूरों को
राह दिखाती है वीरों को
(दे) धैर्य-शौर्य का दान, तू हमको क्षमा करना-
सत्य-अहिंसा-समता देना
करुणासागर शरण में लेना
हम तो हैं अनजान, तू हमको क्षमा करना-
क्षमानिधान प्रभु से विनय है, कि हे प्रभु तू हमको क्षमा करना.
क्षमा करने का मतलब है जो बीत गया उसे जाने देना.
जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता वो कितना अप्रसन्न है.
भूल करना मानवीय है ; क्षमा करना ईश्वरीय.