राजेश पुरोहित “कोटा रत्न 2018” से सम्मानित
*महाभारत के भीष्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने “कोटा रत्न 2018” से नवाजा*
भवानीमंडी:- झालावाड़ जिले के भवानीमंडी निवासी कवि,साहित्यकार राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को कुमार गौतम एंटरटेनमेंट द्वारा धनवा रिसोर्ट कोटा में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवम उत्कृष्ट साहित्य सृजन हेतु *कोटा रत्न* 2018 सम्मान से नवाजा।
उन्हें यह सम्मान सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट सिने स्टार मुकेश खन्ना महाभारत के भीष्म व शक्तिमान तथा विशिष्ठ अतिथि बॉलीवुड सुप्रसिद्ध भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री उवर्शी सोलंकी,अभिनेत्री संजना शर्मा, चेयरमेन कंचन कैसेट,व राजस्थान सहित पूरे देश में शराबबंदी आंदोलन की अग्रणी,जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा संगठन की पूनम अंकुर छाबड़ा, अभिनेता कुमार गौरव के कर कमलों से प्रदान किया गया।
सम्मान स्वरूप कोटा रत्न एवम मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
पुरोहित ने बताया कि इस सम्मान समारोह में शिक्षा,साहित्य,शिक्षा,चिकित्सा,
खेलकुद, सिने जगत सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ काम करने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया। उन्होंने मुकेश खन्ना ,पूनम अंकुर छाबड़ा व उवर्शी सोलंकी को अपनी कृतियाँ भी भेंट की।
पुरोहित ने बताया कि उनकी रचनाएँ नियमित पत्र पत्रिकाओं में छपती है साथ ही विदेशों यथा:- कनाडा,नेपाल,अमेरिका,आस्ट्रेलिया की पत्रिकाओं में छपती है।
वे कई वेब मैगज़ीन व समाचार पत्रों में नियमित लिखते हैं।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में मुकेश खन्ना ने बताया कि सारे देश के विद्यार्थी कोटा पढ़ने आते हैं। मुझे आज पता चला कि शिक्षा के साथ ही कला,संगीत में भी कोटा की प्रतिभाएं अव्वल आती है जानकर प्रसन्नता हुई।
पुरोहित को इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद,साहित्य संगम संस्थान सहित विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं के रचनाकारों की बधाइयाँ मिल रही है। शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।