लघुकथा

सियासी रंग

तुम मुझे मां मानते हो, तो मुझे सियासी रंग में क्यों रंग रहे हो?”

 
”सियासी रंग? अरे क्या तुम नहीं जानती हो, यह तो हमारे देश के झंडे के रंग हैं!”

 
”मैं सब जानती हूं, तुम्में भी और तुम्हारे तिरंगे के रंगों को भी.”

 
”फिर इसे सियासी रंग क्यों कह रही हो? बताओ तो.”

 
”तुम्हारी समझ में तो आएगा नहीं, तुम तो अपनी सगी मां के भी सगे नहीं हो.”

 
”ऐसा क्यों कह रही हो?” मैंने गाय माता से पूछा.

 
”सुनना चाहते हो तो सुनो, मैंने देखा है, जब तक माता-पिता सही-सलामत हैं, तुम्हें खिलाते-पिलाते हैं, तब तक उन्हें नमस्ते करते हो, फिर उन्हें कबाड़खाने जैसी कोठरी में सड़ने के लिए फेंक देते हो. मेरा दूध मेरे बच्चों के लिए होता है, उसे भी निचोड़-निचोड़कर बेचने के लिए ले जाते हो, व्यापारी कहलाकर आयकर और GST देने में जो धांधलेबाजी करते हो, वह भी मुझसे छिपा नहीं है. जहां तक मुझे खिलाने-पिलाने की बात है, सबसे घटिया चारा खिलाते हो और चारा खिलाकर प्लास्टिक की पन्नी भी वहीं फेंक देते हो. मैं अनजाने में उससे उलझ जाती हूं और मेरा पेट प्लास्टिक का कारखाना बन जाता है, पर तुम बेपरवाह रहते हो. मेरी रक्षा के बहाने सांप्रदायिक दंगों में देश को उलझाते हो, ऊपर से तुर्रा यह कि अपने को सच्चा भारतवासी कहते हो.”

 
”तुम्हें कैसे पता?”

 
”कल तुम अपने दोस्त अनवर से यही तो कह रहे थे न! अरे कल तुम्हारे पास गौरी गाय पहुंच जाएगी, कुछ आहट मिली तो माहौल को सियासी रंग से रंगने में क्या देर लगेगी?”

 
अचानक मेरी नींद खुल गई. मुझे अपनी गलती महसूस हो गई थी. मैंने गाय माता को सियासी रंग से मुक्त करने का संकल्प लिया.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “सियासी रंग

  • लीला तिवानी

    प्लास्टिक कैरी बैग आपके और हमारे लिए मौत का पैगाम है. आपकी प्यारी गाय-

    दुकानदार के पास मिला प्लास्टिक कैरी बैग तो 5000 रुपये जुर्माना

    नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एनडीएमसी) ने खान मार्केट, सरोजनी नगर, पंडारा रोड मार्केट, कनॉट प्लेस, सरोजनी नगर और दूसरे बाजारों में प्लास्टिक यूज पर बैन लगा दिया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर दुकानों में प्लास्टिक कैरी बैग रखते हैं, तो 5,000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रतिबंध सबसे पहले खान मार्केट में लागू किया गया है। मवेशियों के लिए भी प्लास्टिक कैरी बैग मौत का पैगाम हैं. कई गायों का ऑपरेशन करके उनके पेट से 68-70 किलो प्लास्टिक कैरी बैग निकाले गए हैं, अन्यथा उनकी कौत निश्चित थी.

Comments are closed.