गठबंधन के आंसू
आंसू
कई तरह के
देखे-सुने-भोगे हैं
खुशी के आंसू
ग़म के आंसू
तनहाई के आंसू
जमहाई के आंसू
हास-परिहास के आंसू
उदासी के आंसू
घड़ियाली आंसू
महंगाई के आंसू
ईर्ष्या के आंसू
प्याज के आंसू
आंखों की मैल धोने वाले आंसू
किसी की याद में निकलने वाले आंसू
खारे आंसू
चतुर-चालाक चोर आंसू
शिकायत वाले आंसू
इनायत वाले आंसू
पर
नहीं देखे-सुने-भोगे हैं
गठबंधन के आंसू
आज वो भी देख लिए
आंखों में आंसू भर बोले
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी
बहुत रुलाते हैं
गठबंधन के आंसू
विषपान कराते हैं
गठबंधन के आंसू
खुशी नहीं मनाने देते हैं
गठबंधन के आंसू
सरकार नहीं चलाने देते
गठबंधन के आंसू
सीएम की कुर्सी
छोड़ने को उकसाते हैं
गठबंधन के आंसू
जाने कैसे-कैसे सितम ढाते हैं
गठबंधन के आंसू
कहो कैसे रोकूं
गठबंधन के आंसू?
कहो कैसे रोकूं
गठबंधन के आंसू?
कहो कैसे रोकूं
गठबंधन के आंसू?
आंखों में आंसू भर बोले कुमारस्वामी, गठबंधन का विषपान कर रहा हूं, दो घंटे में छोड़ सकता हूं पद
कर्नाटक: एचडी कुमारस्वामी के आंसू पर कांग्रेस बोली, सीएम को हमेशा खुश रहना चाहिए
कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और जेडीयू के बीच मचे घमासान पर राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बेहद निराश हैं और उन्होंने गठबंधन की सरकार चलाने को विषपान करार दिया है। सीएम कुमारस्वामी के इस बयान पर राज्य के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने उन्हें खुश रहने की सलाह दी है।