इतिहास

गोपालदास नीरज: एक श्रद्धांजलि, लगेंगी सदियां भुलाने में

साहित्य के आकाश के एक अमिट हस्ताक्षर बने गोपालदास नीरज जी, आपको श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे पास शायद शब्द ही नहीं मिलेंगे. आपके अपने शब्द ही आपकी श्रद्धांजलि बन जाएंगे. आपने लिखा था-

”इतने बदनाम हुए हम तो इस ज़माने में, लगेंगी आपको सदियाँ हमें भुलाने में।
न पीने का सलीका न पिलाने का शऊर, ऐसे भी लोग चले आये हैं मयखाने में॥”

सचमुच आपको भुलाने में हमें सदियां लग जाएंगी. पर हम आपको भुलाएंगे भी भला क्यों और भुलाएंगे भी कैसे? आपसे ही तो हमने प्रेरणा पाकर कलम थामी है और आपके ही गीत सुन-सुनकर हम पले-बढ़े हैं. आपने एक गीत लिखा था-

”ए भाई जरा देख के चलो”

यह केवल एक गीत ही नहीं था, जीवन का पूरा फलसफा था. आज भी अक्सर हम यही कहते हैं-

”ए भाई जरा देख के चलो”
आपके जैसा श्रेष्ठ कवि, श्रेष्ठ गीतकार और सबसे अधिक श्रेष्ठ व्यक्ति कई दशकों में नहीं हो सका है. आपने कहा- ‘कारवां गुजर गया’.
श्रद्धांजलि के आंसुओं के साथ हम तो बस इतना ही कहेंगे-
”कारवां गुजर गया
गुब्बार क्या देखें?
आप नहीं रहे अफसोस है,
जमाने को क्या देखें?”

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “गोपालदास नीरज: एक श्रद्धांजलि, लगेंगी सदियां भुलाने में

  • लीला तिवानी

    अब कौन कहेगा, ‘ऐ भाई! जरा देख के चलो’

    ‘लिखे जो खत तुझे’, ‘ऐ भाई! जरा देख के चलो’, ‘दिल आज शायर है’, ‘जीवन की बगिया महकेगी’, ‘खिलते हैं गुल यहां’ जैसे मशहूर गानों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हिंदी के प्रख्यात गीतकार और कवि गोपाल दास नीरज 93 वर्ष की उम्र में गुरुवार को दुनिया छोड़ चले, लेकिन ऐसा जिंदादिल कवि कभी मरता है क्या!

    अब हम कहेंगे- ‘ऐ भाई! जरा देख के चलो’

Comments are closed.