उलझन
शिखा नई नई फेसबुक ज्वॉइन की थी ! सभी फेसबुक फ्रेंड्स की तस्वीरों पर हजारों की संख्या में लाइक्स कमेंट्स देखकर उसे भी इच्छा होती थी कि वो भी अपनी अच्छी अच्छी तस्वीरें डाले! अभी वह सोच ही रही थी कि टेबल पर एक खूबसूरत सा गिफ्ट पैक मिला और जब खोली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि गिफ्ट पैक में स्मार्ट फोन के साथ-साथ एक बर्थडे ग्रीटिंग निकला जिसमें लिखा हुआ था हैपी बर्थडे माई लव! शिखा के तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह अपने पति विशाल को कई चुम्बन जड़ दी और मन में सोचने लगी कि कितनी गलत थी मैं कि सुबह से यही सोच रही थी कि विशाल को मेरा बर्थडे याद नहीं है!
उसके बाद तो शिखा जल्दी जल्दी अपने मोवाइल में कुछ जरूरी ऐप डाउनलोड कर ली और कई तस्वीरें कुछ विशाल के साथ तो कुछ अकेले ले ली! फोटो देखकर तो उसका मन और भी खुश हो गया ! वह सोचने लगी सच में ब्युटी ऐप से तस्वीरें ज्यादा ही सुन्दर आती हैं अब मैं भी फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करके सभी को दिखाऊँगी!
तब तक शिखा की पड़ोसन कामना भी हैप्पी बर्थडे माई डियर शिखा कहते हुए एक गिफ्ट पैक लेकर पहुँच गई!
शिखा – अरे आपको कैसे पता चला कि आज मेरा…….
कामना – फेसबुक है न याद दिलाने वाला!
शिखा थैंक्स कहकर कामना को डिनर पर इन्वाइट कर ली!
कामना के जाने के बाद विशाल शिखा से बोला इस औरत से ज्यादा मेलजोल मत बढ़ाओ!
शिखा – क्यों…. कितनी अच्छी और खुशमिजाज लेडी तो है!
अरे ऐसी औरतों के पास सभी को पोटने का खूब हुनर होता है!
शिखा – ये भी बताइये कि कामना ने किया क्या..?
विशाल – उसकी तस्वीरें देखती हो कैसे कैसे पोज में दिन में दसों बार पोस्ट कर – करके अपने आप को परोसती रहती है! यह सब क्या कोई शरीफ़ औरतें करतीं हैं!
शिखा – परोसती रहती है.. मतलब क्या है आपका? आप भी और मर्दों की ही तरह…..
उफ्फ…. इसमें बुराई क्या है…. जिसको जो मन में आयेगा पोस्ट करेगा, एक फेसबुक ही तो है जहाँ महिलाओं को भी थोड़ी आजादी मिली है और आप पुरुष हैं कि यह भी बर्दाश्त नहीं करते छिः… सभी मर्द एक ही जैसे होते हैं!
विशाल – ज़रा तुमने उसकी तस्वीरों पर कमेंट पढ़ा है, ऐसी वैसी तस्वीरें जब औरतें डालेंगी तो मर्द उनको तो वही समझेगा न ……… कहते कहते रुक गया…
अरे अपनी तस्वीरें दिखाना ही है तो अपने परिवार को, अपने दोस्तों – रिश्तेदारों को दिखाओ कि कि पूरी पब्लिक को…
शिखा – क्या समझेगा, और उनके समझने और ना समझने से फर्क क्या पड़ता है..!
विशाल – फर्क पड़ता है, वही सब तस्वीरें देख – देख कर पुरुष उन औरतों के बारे में गलत धारणा बनाकर इनबाक्स में आने की हिम्मत जुटा पाते हैं!
शिखा – ये उनका प्राब्लम है….
विशाल – जाओ फिर तुम भी पोस्ट करो पोज बना बनाकर उसके बाद रोना मत रोना कि………..
शिखा क्या गलत है और क्या सही है इस उलझन में उलझ गई और अपनी सारी ली हुई सेल्फी डिलीट कर दी!