गीतिका/ग़ज़ल

“गज़ल”

काफिया- आ स्वर, रदीफ़-नहीं यूँ ही, वज्न- 1222 1222 1222 1222

बहाने मत बनाओ जी धुआँ उठता नहीं यूँ ही

लगाकर आग बैठे घर जला करता नहीं यूँ ही

यहाँ तक आ रहीं लपटें धधकता है वहाँ कोना

तनिक जाकर शहर देखों किला जलता नहीं यूँ ही॥

सुना है जल गई कितनी इमारत बंद कमरों की

खिड़कियाँ रोज खुलती थी तवा तपता नहीं यूँ ही॥

खुला था सर्द दरवाजा अनाथों के लिए जिस दर

उसीने दर्द छलकाया गुन्हा खपता नहीं यूँ ही॥

मिली हैं बच्चियाँ कितनी जो जीने के लिए आई

बिचारी पत्तियों का क्या तना जलता नहीं यूँ ही॥

रहम आती नहीं तुमको अभी भी गूँजती चींखे

शरम से सर झुका जाता बता सकता नहीं यूँ ही॥

निशाना और था गौतम गिरि नीयत जुवारी की

हुआ हैवान पालक बन इंसा मरता नहीं यूँ ही॥

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ