प्लास्टिक से आजादी
हम भारत के जागरुक बच्चे,
चाहते प्लास्टिक से आजादी,
प्लास्टिक के उपयोग से बोलो,
करें क्यों अपनी बरबादी?
स्वतंत्रता दिवस मनाना मन से,
प्लास्टिक के झंडे क्यों लेंगे?
प्लास्टिक का उपयोग न करने का,
संकल्प आज ही हम लेंगे,
खादी के झंडे खरीदकर,
खादी को प्रोत्साहन देंगे,
कागज के झंडे न खरीदें,
सबको सलाह ये हम देंगे.
छोटा-सा प्रयास हमारा,
देश को आगे बढ़ाएगा,
बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी,
प्रयास हमारा भाएगा.
प्लास्टिक बैग्स-झंडे-बोतलें,
उपयोग न करने के बनें आदी,
प्लास्टिक से आजाद हुए तो,
होगी सच्ची आजादी.
इस स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक के झंडों का उपयोग न करके हम प्लास्टिक से आजादी पाएंगे. हम प्लास्टिक के झंडे नहीं खरीदेंगे, प्लास्टिक के झंडे उपयोग करने के बाद हम नीचे फेंक देते हैं, जो पैरों तले आ जाते हैं या कूड़े में फेंककर उसका अपमान करते हैं. कपड़े या खादी के झंडे तो हम लपेटकर संभालकर रख लेंगे. गृह मंत्रालय ने लोगों से केवल अपील की थी कि प्लास्टिक के बने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल न किया जाए. हम गृह मंत्रालय की अपील को मानेंगे, यही हमारी देश-सेवा है.