कविता

बेचैन मन!

है नीद नहीं अब आँखों में ,
अब चैन नहीं ,बेचैन हु मै |
अब राह दिखा दो गिरधारी ,
निराश और लाचार हु मै ||
जो राह दिखाई अर्जुन को ,
अब राह वही बतला लेना |
अपनों का खून करे अपना ,
मुझे ज्ञान जरा समझा देना ||
हालात वही फिर कलयुग में ,
फिर चीर हरण की बारी है |
हालात का मारा वीर पुरुष ,
नंगी होती फिर वही नारी है||
जब क्षत्रिय मौन सभा में हो ,
समझो कोई मजबूरी है |
तुम रहे हो रक्षक हर युग में ,
फिर बोलो क्यों ये दुरी है ||
तुम आते हो तो आ जावो ,
बरना भरोसा टूट जायेगा।
नर-नारी गर दुखी रहे सब,
फिर तुमको कौन बुलायेगा।।
है नीद नहीं अब आँखों में ,
अब चैन नहीं ,बेचैन हु मै |
अब राह दिखा दो गिरधारी ,
निराश और लाचार हु मै ||
ह्रदय जौनपुरी

हृदय नारायण सिंह

मैं जौनपुर जिले से गाँव सरसौड़ा का रहवासी हूँ,मेरी शिक्षा बी ,ए, तिलकधारी का का लेख जौनपुर से हुई है,विगत् 32 बरसों से मैं मध्यप्रदेश के धार जिले में एक कंपनी में कार्यरत हूँ,वर्तमान में मैं कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हूँ,हमारी कंपनी मध्य प्रदेश की नं-1 कम्पनी है,जो कि मोयरा सीरिया के नाम से प्रसिद्ध है। कविता लेखन मेरा बस शौक है,जो कि मुझे बचपन से ही है, जब मैं क्लास 3-4 मे था तभी से