मेरी टीचर सबसे प्यारी
मेरी टीचर सबसे प्यारी,
प्यार बहुत मुझे करती है,
मेरे मन को सुमन बनाने,
की हर कोशिश करती है.
नई-नई बातें सिखलाती,
ज्ञान-भंडारे भरती है,
मेरे मन के हर संशय को,
अपने ज्ञान से हरती है.
अपने देश की शान बढ़ाना,
वह हमको सिखलाती है,
अपनी भाषा उन्नत करने,
का रस्ता दिखलाती है.
मेरी टीचर सबसे प्यारी,
प्यार बहुत मुझे करती है,
मेरे मन को सुमन बनाने,
की हर कोशिश करती है.
आदरणीय बहनजी ! अति सुंदर रचना के लिए धन्यवाद !
प्रिय ब्लॉगर राजकुमार भाई जी, यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि आपको हमेशा की तरह यह ब्लॉग भी बहुत सुंदर और प्रेरणादायक लगा. ब्लॉग का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया और धन्यवाद.
आज यानी 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. शिक्षक दिवस पर एक बच्चे के उद्गार इस बाल गीत में वर्णित है. सबको अपनी टीचर सबसे प्यारी लगती है. शिक्षक दिवस पर उन सभी शिक्षकों को हमारा नमन, जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देकर हमारी चेतना को विकसित किया. हम सब आज जो कुछ भी हैं, उसमें हमारे सभी शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग है. आप सभी को भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
एक अच्छा शिक्षक एक दिये की तरह होता है,
जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है.