गीत/नवगीत

“अनुबन्धों की मत बात करो”

सम्बन्धों की दुनिया में,
अनुबन्धों की मत बात करो।
सपने कब अपने होते हैं,
सपनों की मत बात करो।।

लक्ष्य नहीं हो जिन राहों में,
कभी न उन पर कदम धरो,
जिनसे औंधे मुँह गिर जाओ,
ऐसी नहीं उड़ान भरो,
रंग-बिरंगी इस दुनिया में,
मत कोई उत्पात करो।
सपने कब अपने होते हैं,
सपनों की मत बात करो।।

अपनी बोली, अपनी भाषा,
सबको लगती है प्यारी,
उपवन को धनवान बनाती,
भाँति-भाँति की फुलवारी,
सबके अपने भिन्न वेश है,
ऐसा भारतवर्ष देश है।
पतझड़ की मारी बगिया में,
और न अब हिमपात करो।
सपने कब अपने होते हैं,
सपनों की मत बात करो।।

अन्न जहाँ का खाते हो,
जलपान जहाँ पर करते हो,
अपने काले कृत्यों से,
क्यों उसे कलंकित करते हो,
मानवता की प्राचीरों पर,
अब न कुठाराघात करो।
सपने कब अपने होते हैं,
सपनों की मत बात करो।।

(डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

*डॉ. रूपचन्द शास्त्री 'मयंक'

एम.ए.(हिन्दी-संस्कृत)। सदस्य - अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग,उत्तराखंड सरकार, सन् 2005 से 2008 तक। सन् 1996 से 2004 तक लगातार उच्चारण पत्रिका का सम्पादन। 2011 में "सुख का सूरज", "धरा के रंग", "हँसता गाता बचपन" और "नन्हें सुमन" के नाम से मेरी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। "सम्मान" पाने का तो सौभाग्य ही नहीं मिला। क्योंकि अब तक दूसरों को ही सम्मानित करने में संलग्न हूँ। सम्प्रति इस वर्ष मुझे हिन्दी साहित्य निकेतन परिकल्पना के द्वारा 2010 के श्रेष्ठ उत्सवी गीतकार के रूप में हिन्दी दिवस नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमन्त्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सम्मानित किया गया है▬ सम्प्रति-अप्रैल 2016 में मेरी दोहावली की दो पुस्तकें "खिली रूप की धूप" और "कदम-कदम पर घास" भी प्रकाशित हुई हैं। -- मेरे बारे में अधिक जानकारी इस लिंक पर भी उपलब्ध है- http://taau.taau.in/2009/06/blog-post_04.html प्रति वर्ष 4 फरवरी को मेरा जन्म-दिन आता है