हिंदी माथे की बिंदी
सबको हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए!
” हिंदी माथे की बिंदी ”
हिन्द की संस्कृति का आधार हिन्दी
भारत मां के माथे की बिंदी ।।
सहज , सरल , सुमधुर है यह भाषा
पूर्ण करें सबकी अभिव्यक्ति की अभिलाषा।।
विशाल नद की भांति है हिंदी भाषा
शाखाएं हैं इसकी शेष सभी भाषा ।।
हिंदी भाषा की सबसे बड़ी है विशेषता
बनाए रखती है यह अनेकता में एकता।।
हिंदी है गंगा , यमुना की कल-कल ध्वनि
जिससे सिंचित होती है हिन्द की भूमि ।।
हिन्दी, हिन्द वासियों का है अभिमान
बिन हिन्दी हिन्द का नहीं कोई मान ।।
आओ मिलकर हिंदी को सशक्त बनाएं
इसकी सुगंध चहुं दिशा में फैलाएं ।।
पूर्णतः मौलिक-ज्योत्स्ना पाॅल ।