‘ठांय ठांय’
दरोगा मनोज ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, कि मुंह से ‘ठांय ठांय’ बोलकर एनकाउंटर करने वाले इस सब इंस्पेक्टर के इस काम को बहादुरी का काम मानकर उसको पुरस्कार देने का फैसला किया जाएगा.
हुआ यह था एसआई की पिस्तौल जाम होने के बाद उन्होंने अपने सहयोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुंह से ‘ठांय-ठांय’ बोला था, उस पर यूपी पुलिस की खूब चुटकियां ली गई थीं.
अब मशीन तो मशीन है, जाम हो गई, लेकिन बहादुरी जाम नहीं हुई. फिल्म में जो काम ढिशुम-ढिशुम की आवाज का होता है, वही काम मुंह से ‘ठांय ठांय’ बोलकर एनकाउंटर करने ने किया. मुंह से ‘ठांय ठांय’ बोलकर अपने सहयोगियों का मनोबल बढ़ाना था, सो बढ़ा.
13 अक्टूबर को असमौली थाना क्षेत्र की पुलिस रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए. पुलिस के मुताबिक रोकने पर दोनों बैरियर तोड़फर भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो दोनों गन्ने के खेत में छिप गए. इस बीच मौके पर फोर्स बुलाकर घेराबंदी शुरू कर दी गई.
खेत के एक तरफ से दरोगा मनोज कुमार और सिपाही बलराम ने मोर्चा संभाला. पुलिस के अनुसार सामने से फायरिंग होने पर मनोज कुमार ने रिवॉल्वर निकाला तो वह नहीं चला. इसके बाद दरोगा और सिपाही ने ‘ठांय-ठांय’ बोलते हुए आगे बढ़ना शुरू कर दिया. 13 सेकंड के विडियो में एसआई मनोज कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘मारो-मारो, घेरो-घेरो, ठांय-ठांय’.
‘मेरी पिस्तौल जाम हो गई थी. मैंने भागकर गन्ने के खेत में छिपे बदमाशों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया. मैं बदमाशों को यह एहसास दिलाना चाहता था कि वह चारों तरफ से घिर गए हैं.’ 28 साल से पुलिस विभाग में नौकरी कर रहे एसआई मनोज कुमार का कहना है.
मनोज कुमार को इसके लिए कोई शर्मिंदगी नहीं है, तो पुलिस विभाग को भी मुंह से ‘ठांय ठांय’ बोलकर एनकाउंटर करने वाले इस सब इंस्पेक्टर पर गर्व है. इसलिए मौके पर ‘ठांय ठांय’ का चौका लगाने वाले हीरो मनोज कुमार को मिलेगा वीरता पुरस्कार.
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस का एक विडियो वायरल हुआ था. संभल जिले के इस विडियो में पुलिस की पिस्तौल खराब होने पर एसआई ने मुंह से ‘ठांय ठांय’ बोलकर एनकाउंटर किया था. पहले इस पर सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ यूपी पुलिस को तिरस्कार का सामना करना पड़ा, पर मनोज कुमार की वीरता अडिग रही, अब उन्हें पुरस्कार देने का फैसला किया गया है. सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को हमारे कोटिशः सलाम.