कविता

दीपों वाली दिवाली

 

आँखें चौंधिया गई सबकी
बिजली की रोशनी में,
अब वो दिवाली की खुशियां कहां,
जो मिट्टी के दीयों की लौ में थी।
मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू
हवा में घुल जाया करती थी,
अमावस रजनी की तमस में
जलते दीपों की लौ,
जुगनू होने का आभास दिला जाती थी।
शीतल बयार तन को
सहला जाती थी प्रेम से,
अब उष्ण होकर वही बयार
स्पर्श कर तन को,
मन को दुखी कर जाती है।
मधुर गीत, संगीत कानों में
मधु रस घोल जाती थी,
आज पटाखों की कर्ण भेदी ध्वनि
हमारे श्रवण शक्ति को जैसे
ललकार रही हो।
और कह रही हो,
तुम बधिर होने जा रहे हो।
निकलकर पटाखों से
विषैली हवा, घुलकर हवाओं में,
हमारे श्वसन तंत्र को
जैसे ध्वस्त करने के लिए बेचैन हो।
ऐसी दिवाली, जिससे पर्यावरण
सुरक्षित नहीं है,
ऐसी दिवाली, जिससे जन जीवन
सुरक्षित नहीं है,
जाने किस को भाती है,
और बधाई देने को आत्मा ललचाती है।
आओ मिलकर मनाएं
‘दीपों वाली दिवाली’,
बिजली की खपत होगी कम,
होगी खुशियों वाली दिवाली।
मिलकर बच्चों को समझाए,
पटाखों की बुराइयां,
वैसी दिवाली मनाए सब,
जिस में छुपी है अच्छाइयां।
यदि एक बार लौट कर आए,
वही पुरानी, दीपों वाली दिवाली,
वही भाईचारा, वही मैत्री वाली दिवाली,
तो लौट कर आएगी पुनः
वही मीठी मीठी खुशियों वाली दिवाली।

पूर्णतः मौलिक-ज्योत्स्ना पाॅल।

*ज्योत्स्ना पाॅल

भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त , बचपन से बंगला व हिन्दी साहित्य को पढ़ने में रूचि थी । शरत चन्द्र , बंकिमचंद्र, रविन्द्र नाथ टैगोर, विमल मित्र एवं कई अन्य साहित्यकारों को पढ़ते हुए बड़ी हुई । बाद में हिन्दी के प्रति रुचि जागृत हुई तो हिंदी साहित्य में शिक्षा पूरी की । सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर एवं मैथिली शरण गुप्त , मुंशी प्रेमचन्द मेरे प्रिय साहित्यकार हैं । हरिशंकर परसाई, शरत जोशी मेरे प्रिय व्यंग्यकार हैं । मैं मूलतः बंगाली हूं पर वर्तमान में भोपाल मध्यप्रदेश निवासी हूं । हृदय से हिन्दुस्तानी कहलाना पसंद है । ईमेल- [email protected]